सांसद चंद्रशेखर आजाद जी को पूरे देश में Z+ की सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए: ई नागमणि रजक
सांसद चंद्रशेखर आजाद जी को पूरे देश में Z+ की सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए: ई नागमणि रजक
आजाद समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश संगठन सचिव नागमणि रजक ने प्रेस विज्ञापित करके भारत सरकार से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के लिए पूरे देश में Z+ सुरक्षा की मांग की है।।
बताते चलें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद जी के काफिला पर पत्थरबाजी की गई थी, जिसमें पुलिसकर्मी सहित कई गाड़ियों और भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गहरी चोट आई थी,फिर पुनः दिनांक 4 मार्च 2024 को ओडिशा के भुवनेश्वर में भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के छात्रों के द्वारा सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिला पर पत्थरबाजी की गई है, उधर 2 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में ही सांसद चंद्रशेखर आजाद के गाड़ी पर गोली कांड हुई थी जिसमें गोली चंद्रशेखर आजाद जी के पेट छू कर निकली थी, जिसमें सांसद बाल बाल बचे थे।।
आजाद समाज पार्टी के नेता नागमणि रजक ने कहा कि सांसद चंद्रशेखर आजाद आज गरीब/शोषित/पीड़ित/मजलूमों/दलित/आदिवासी/पिछड़ी और मुस्लिमों की आवाज को गंभीरता से संसद में उठा रहें हैं और लगातार उनके दुख में मसीहा बनकर न्याय दिलाने की बात करते हैं, जिसके वजह से कुछ जातिवादी गुंडों के द्वारा इनके ऊपर बार बार जानलेवा हमला किया जा रहा है, जिसपर भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्ति करना चाहिए और उन्हें Z+ की सुरक्षा मुहैया करवाना चाहिए।।
उन्होंने बीजेपी और एबीवीपी को निशाने पर रखकर कहा कि ये नहीं चाहते हैं कि इस देश में गरीब/शोषित/पीड़ित/दलित/आदिवासी/पिछड़ी और मुस्लिम समाज की आवाज को कोई बुलंद करे, ये हमेशा से वंचित/शोषित/दलित बीरोधि ही रहे हैं,उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद , भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह जी और झारखंड प्रदेश भीम आर्मी अध्यक्ष संजय रविराज और आसपा अध्यक्ष काशिफ राजा जी की आदेश का इंतजार कर रहें हैं, अगर सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो राष्ट्रीय कमेटी के निर्देश के अनुसार झारखंड में भी बड़े पैमाने पर आंदोलन की जाएगी और भाजपा और एबीवीपी की कारनामे और दलित/पिछड़ी/आदिवासी/मुस्लिम समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता को उजागर की जाएगी।।
