सांप काटने के बाद झाड़ -फूंक के चक्कर न रहे लोग,डॉ रत्नेश कुमार, सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है इंजेक्शन

सांप काटने के बाद झाड़ -फूंक के चक्कर न रहे लोग,डॉ रत्नेश कुमार, सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है इंजेक्शन
धुरकी : बरसात व धूप के मौसम में सांपो के काटने की घटनाएं बढ़ जाती है, सांप काटने के बाद जागरूकता के अभाव में ज्यादातर लोग ग्रामीण स्तर पर झाड़ -फूंक तथा अंधविश्वास की सहारा लेते है ऐसे में मरीज की जान भी चली जाती है,इधर सांप काटने पर इलाज के लिए लोगों को अन्य निजी अस्पतालों में या इधर उधर भटकने की जरूरत है,बल्कि मरीज अपना इलाज धुरकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इंजेक्शन उपलब्ध है, विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सांप काटने का इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, मालूम हो की पैसे के अभाव में लोगों को झाड़ -फूंक या अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते थे, लेकिन अब ऐसा भूलकर भी नही करें,वैसे सांप काटने का इंजेक्शन स्थानीय सरकारी अस्पतालों में पहले से मौजूद है, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग पहुंच नही पाते थे,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रत्नेश कुमार ने बताया कि इंजेक्शन स्वास्थ्य केन्द्र पर पहले से उपलब्ध है
जो मरीज समय से अस्पताल पहुंचते है उनका इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है ,उन्होंने कहा की सांप काटने के बाद झाड़- फूंक का सहारा लेने से बचें सांपो का जहर झाड़ फूंक से नही रोका जा सकता है,चिकित्सक की सहायता लेना अनिवार्य होता है,वही अपनी बीमारियों के इलाज के लिए लोग सरकारी अस्पतालों का रुख करें, किसी प्रकार का बीमारी हो सरकारी स्तर पर यहां निशुल्क सुविधा उपलब्ध है, उन्होंने सरकारी सुविधा लेने की अपील भी की है,इसके लेकर उनके द्वारा लगातार जागरूक भी किया जाता है।