सामाजिक सेवा और आस्था का संगम: भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, पालमू द्वारा सप्तमी विशेष आयोजन
भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, पालमू (डंडार कला पंचायत झारखंड)
दुर्गा पूजा 2025 – सप्तमी विशेष आयोजन
दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, पालमू, डंडार पंचायत के सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने एकजुट होकर सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक समर्पण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। सप्तमी के दिन आयोजित भव्य कलश यात्रा में भाग लेकर सभी श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि ग्रामीण चिकित्सकों की समाज के प्रति ज़िम्मेदारी और सेवा भावना को भी दर्शाता है।
उपस्थित चिकित्सकों की सूची:
डॉ. गोबिंद शर्मा
डॉ. कोमल
डॉ. कमलेश
डॉ. उपेंद्र
डॉ. गिरेंद्र
डॉ. प्रयाग सिंह
डॉ. बीरेंद्र सिंह
डॉ. गणेश सिंह
डॉ. रामदत शर्मा मीडिया प्रभारी पलामू प्रमंडल
डॉ. जितेंद्र साव

