सालूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने आयोजित किया Drug Pricing Awareness Program
सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी मोतीलेदा गिरिडीह में दवा मूल्य निर्धारण (Drug Pricing) पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नेशनल फ़ार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) के विशेषज्ञ द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जानकारीपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दवा मूल्य नियंत्रण, नियमों तथा स्वास्थ्य सेवाओं पर मूल्य निर्धारण के प्रभाव के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिवाकर तिवारी ने कहा,
“इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम हमारे छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। कॉलेज में ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थी फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्रों में अद्यतन ज्ञान प्राप्त कर सकें।”
कार्यक्रम ने पारदर्शी दवा मूल्य निर्धारण के महत्व और छात्रों की नीति संबंधी समझ बढ़ाने में इसकी अहम भूमिका को रेखांकित किया।

