सीआईडी ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 हजार म्यूल बैंक खातों की पहचान की है। ये खाते साइबर अपराधियों द्वारा उपयोग किए जा रहे थे। CID ने 10 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन वाले 40 लेयर-1 खातों पर एफआईआर दर्ज कर अब तक 7आरोपियों को गिरफ्तार किया है।