सड़क पर पीटा पुलिसकर्मी, क्यों भड़का पब्लिक का गुस्सा
सड़क पर पीटा पुलिसकर्मी, क्यों भड़का पब्लिक का गुस्सा
ग्वालियर: मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस इन दिनों अपने ही एक पुलिसकर्मी को ढूंढने में लगी हुई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो थानों के पुलिसकर्मी मिलकर एक पुलिसकर्मी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वह हाथ नहीं लग सका है. यह जानकर आप हैरान जरूर हो रहे होंगे कि आखिर पुलिस अपने ही पुलिसकर्मी को क्यों तलाश रही है? लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है.
दरअसल, गुरुवार को ग्वालियर के महाराज बाड़े पर एक पुलिसकर्मी अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर जा रहा था. तभी एक ई-रिक्शा उनकी कार से टकरा गया. इससे गुस्साए कार सवार पुलिसकर्मी और उसके साथी ने कार से उतरकर ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. ई-रिक्शा चालक हाथ जोड़ता रहा और पुलिसकर्मी अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे पीटता रहा. मारपीट होते देख मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. जब देखा कि ई-रिक्शा चालक के साथ अन्याय हो रहा है, तो राहगीरों की भीड़ आक्रोशित हो गई और फिर आम लोगों ने पुलिसकर्मी समेत उसके साथी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. पब्लिक ने वर्दी धारी पुलिसकर्मी को जमकर पीटा. इस दौरान बीच सड़क पर काफी देर तक हंगामा भी होता रहा. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
