सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता

सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता
रंका प्रखंड के सोनदाग पंचायत के सिकठ गांव में करोड़ों के लागत से बन रहे पीसीसी रोड के ठेकेदार के द्वारा बिना जेइ इंजीनियर का करा रहे हैं ढलाई । इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इसका ठेकेदार अशोक कुमार बतलाया जा रहा है जो सोनदाग पंचायत के सिकट गांव में यह करोड़ के लागत से हैं रोड बनाए जा रहे हैं जिसमें ठेकेदार के द्वारा रोड के नीचे पत्थर बिछाकर रोड की मोटाई ऊंचाई करने के लेकर पत्थर विछा कर ढलाई की जा रही है जिससे ग्रामीणों ने बताया कि यह ढलाई कहीं भी 8 इंच नहीं 5 इंची 6 इंची ढलाई की जा रही है जबकि हर जगह पर 8 इंच की ढलाई ठेकेदार के द्वारा करनी है परंतु ठेकेदार मुंशी के द्वारा बिना जे बिना इंजीनियर का घटिया ढलाई कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों ने आपत्ति जताई वहीं इस गांव के मुंशी में काम कर रहे हैं ग्रामीण को हटा दिया गया है ताकि ठेकेदार अपने मुताबिक काम कर मलोमाल बन सके जिसके लेकर ग्रामीणों का कहना है कि यह ढलाई गुणवत्ता नहीं हो रही है क्योंकि बिना जेई बिना इंजीनियर का ढलाई मुंशी के द्वारा की जा रही है वही काम में लगे हैं कम उम्र के लड़कियों के द्वारा कार्य कराई जा रही है जिन्हें पढ़ने की उम्र है उनके साथ भी इस रोड में काम करते देखे जा रहे हैं वही ठेकेदार के द्वारा घटिया सीमेंट का भी उपयोग की जा रही है क्यों कि ढलाई में जेई और इंजीनियर नहीं आ रहे हैं बिना जे और इंजीनियर की ढलाई कर ठेकेदार बन रहे हैं मलोमल और ग्रामीणों का रोड गुणवत्ता नहीं बन पा रही है जिससे ग्रामीणों का मांग है यह रोड गुणवत्ता बनाई जाए अब ग्रामीणों को ही देखना है कि यह रोड को विभाग क्या कबाड़वाईगी या इसी पर ठेकेदार द्वारा मालपानी लेकर इसी रोड को बहाल करेगी