सड़क हादसे ने छीन ली समाजसेवी कंचन ठाकुर की जिंदगी, पूरा प्रखंड डूबा शोक की लहरों में….

0

सड़क हादसे ने छीन ली समाजसेवी कंचन ठाकुर की जिंदगी, पूरा प्रखंड डूबा शोक की लहरों में….

लातेहार के महुआडांड प्रखंड में बीते शनिवार 11/11/23 को शाम 6:30 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, ग्राम सुरकुमी (गारू) से काम करके आ रहे कंचन ठाकुर, पिता:- विजय ठाकुर, ग्राम – घासीदाग थाना विश्रामपुर (पलामू) का बोहटा में विपरीत दिशा से आ रहे बजाज पल्सर NS 160 (रजि न. JH 07 K7006) के चालक अभिषेक बाड़ा, पिता विसेंट बाड़ा उम्र करीब 25 वर्ष, ग्राम – अक्सी ने कंचन ठाकुर के वाहन को जोरदार टक्कर मारी जिनसे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। वहीं अभिषेक बाड़ा को हल्की चोटे आई जिसे बेहतर इलाज के लिए लातेहार रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि कंचन ठाकुर विगत 10 वर्षों से महुआडांड में किराए के मकान में रहकर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे, वो अपने बाद परिवार समेत 4 बच्चों को छोड़ गए जो सब छोटे छोटे हैं। महुआडांड थाना क्षेत्र के इस घटना में ह्रदय विदारक घटना ने दीपोत्सव का पर्व को फीका कर दिया था घटना शनिवार रात की है। जब कंचन ठाकुर अपने किराए के मकान में काम करके वापस अपने घर महुआडांड़ आ रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक बाड़ा अपने दो दोस्तों के साथ तेज़ रफ्तार से जा रहा था जिससे ये घटना घटी। कंचन ठाकुर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

पोस्टमार्टम के बाद कंचन ठाकुर के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद उनके शव को उनके गांव घासी दाग लाया गया।

बेटे की मौत पर पिता को विलाप करते देखकर पूरा गांव रो पड़ा, उनके अंतिम संस्कार में करीब 700 की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, सबकी आंखों में आसूं थे। इनकी मौत से पूरा घर शोक में डूबा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *