सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत |

0

सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत

दरभंगा में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना बड़गांव ओपी क्षेत्र के एसएच 17 स्थित बजरंग चौक के पास की है। बुधवार देर रात एक ही बाइक से गांव लौट रहे तीन दोस्तों को तेज रफ्तार हाईवा (ट्रक) ने टक्कर मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इधर, घटना से आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे। वह आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बताया जाता है बजरंग चौक पर रात्रि करीब 9 बजे मिट्टी खाली कर सुपौल से कमला तटबंध के तरफ जा रहे हाईवा और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवकों शरीर के परखच्चे उड़ गये।। इसी दौरान हादसा हुआ। विधि व्यवस्था के लिए कुशेश्वर स्थान और बिरौल थानेदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल को घटना स्थल पर तैनात किया गया। वहीं, देर रात बिरौल अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के द्वारा मुआवजा की घोषणा के बाद लोग शांत हुए तब जाकर आवागमन चालू हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *