सड़क दुर्घटना में केवीएस के शिक्षक सहित दो युवती घायल,दो रेफर,

सड़क दुर्घटना में केवीएस के शिक्षक सहित दो युवती घायल,दो रेफर
सिमरिया : थाना क्षेत्र के हुरणाली मोड के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में केवीएस के एक शिक्षक सहित दो युवती घायल हो गए। घायलों में शिक्षक विकास सिंह और हर्षनाथपुर कि युवती शिक्षा सिंह को सिमरिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। जबकि उसकी बहन सेजल सिंह का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर हजारीबाग से सिमरिया घर वापस आ रहे थे। हुरणाली जंगल के समीप तीखे मोड में पहुंचते हीं मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और एक पेड़ से टकरा गई। जिससे तीनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमरिया अस्पताल को दी इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सिमरिया अस्पताल लाया गया। हालाकिं घायल शिक्षक हेलमेट नहीं पहने हुए थे जिसके कारण उन्हें सर पर गंभीर चोट लगी है।