सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत अन्य दो गंभीर रूप से घायल

एनएच 75 पर लातदाग गणेश पेट्रोल पंप के आगे सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत अन्य दो गंभीर रूप से घायल
गढ़वा से परीक्षा लिखकर अपना घर रमुना थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। मृतक गणेश कुमार यादव उम्र करीब 20 वर्ष पिता संजय यादव रमुना थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव का रहने वाला था। घायल युवक शिवकुमार प्रजापति पिता सुरेश प्रजापति बगोंधा गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा घायल कमलेश कुमार गुप्ता पिता उमेश प्रसाद गुप्ता रमना थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव का रहने वाला है। घायल शिवकुमार तथा कमलेश ने बताया कि तीनों युवक गढ़वा सूरत पांडे डिग्री कॉलेज में बीए सेमेस्टर 2 का परीक्षा लिखकर बाइक से अपना घर लौट रहे थे, इसी क्रम में एन एच 75 पर गोंदा गणेश पेट्रोल पंप के आगे रमना से गढ़वा की ओर तेज गति से आ रहा अज्ञात ट्रक ने इन लोगों को चपेट में ले लिया जिससे गणेश कुमार यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद अगल-बगल के लोगों ने एंबुलेंस 108 को तथा मेराल थाने को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मेराल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद गणेश यादव के डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा। घायल शिवकुमार प्रजापति तथा कमलेश कुमार गुप्ता का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में किया जा रहा है। दोनों घायल खतरे से बाहर है। धक्का मारकर ट्रक फरार हो गया।