सड़ेया को हराकर पतरिया कर्नल कप के फाइनल में पहुंचा, 7 जनवरी को बभंडी से होगा खिताबी जंग

सड़ेया को हराकर पतरिया कर्नल कप के फाइनल में पहुंचा, 7 जनवरी को बभंडी से होगा खिताबी जंग
हुसैनाबाद (पलामू): हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में खेले जा रहे कर्नल कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को पतरिया का सामना सड़ेया से हुआ। दोनों टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिला। मध्यांतर तक खेल गोल रहित बराबरी पर रहा। दोनों टीमों को कई मौके भी मिले लेकिन गोल करने में कामयाबी हासिल नहीं हुई। लेकिन मध्यांतर के बाद पतरिया ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक लागातार दो गोल कर बढ़त बना ली और अंत तक इस बढ़त को कम नहीं होने दिया।इस तरह से पतरिया ने सड़ेया को 2-0 से हराकर विजय हासिल की और फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।इस हार के साथ ही एक बार फिर सड़ेया का कर्नल कप जीतने का सपना टूट गया। अब 7 जनवरी दिन रविवार को खिताबी मुकाबला पतरिया बनाम बभंडी के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। मैच से पूर्व आज के मुख्य अतिथि हुसैनाबाद के पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन राम क्लब के संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। कर्नल संजय कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी आपसी भाईचारा के साथ खेले और दर्शकों को अच्छा खेल दिखाये और फाइनल में जगह बनाएं। उन्होंने कहा कि कर्नल कप फाइनल 7 जनवरी हुसैनाबाद के लिए यादगार दिन होगा। आज मैच के दौरान अध्यक्ष माणिक चन्द्र सिंह बैजनाथ सिंह पूर्व खिलाड़ी राजन सिंह सुनील सिंह उर्फ योद्धा विजय सिंह जय कुश सिंह महेन्द्र चौधरी भोला पासवान चन्द्र भूषण सिंह सहित हजारों संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।