रूसी विदेश मंत्रालय ने बेलगोरोड में हुए यूक्रेनी हमले के लिए पश्चिमी देशों की निंदा की

रूस और यूक्रेन के बीच करीब ढाई साल से युद्ध जारी है. इस दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन के अंदर भारी तबाही मचाई. इसके बावजूद पश्चिमी सहयोग के दमपर आज भी यूक्रेन चट्टान की तरह रूस के सामने खड़ा है. बीते कुछ दिनों में यूक्रेनी सेना रूस पर भारी पड़ती दिख रही है. कई इलाकों को यूक्रेन की सेना ने खाली करा लिया है, साथ ही रूसी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. 30 अगस्त को यूक्रेनी फौज ने रूस के बेलगोरोड इलाके पर हमला कर दिया था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही 46 लोग घायल हुए थे. इस मसले को लेकर अब रूस विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.
रूसी विदेश मंत्रालय ने यूक्रेनी हमले को आतंकवादी हमला बताते हुए कहा- जेंलेंस्की का न्यो-नाजी जुंटा रूस में नागरिकों को आतंकित करना जारी रखा है. 30 अगस्त की शाम को इसके लड़ाकों ने मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का उपयोग करके बेलगोरोड और उसके उपनगरों पर एक और अपराध को अंजाम दिया. इस बर्बर हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई और सात नाबालिगों सहित 46 लोग घायल हो गए. एक बच्चे की हालत गंभीर है और उसकी सर्जरी भी हो चुकी है. दो वयस्क मरीज चिकित्सा उपचार के लिए मास्को जा रहे हैं. हमले में आवासीय इमारतें और अन्य नागरिक स्थल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.