रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला: दो बैलिस्टिक मिसाइलों से 41 की मौत, 180 से अधिक घायल

रूस-यूक्रेन में लंबे समय से युद्ध जारी है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस पर विराम नहीं लग सका है. रूस ने यूक्रेन के पोल्टावा में दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं जिसमें 41 लोगों की मौत हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने भी इस हमले की पुष्टि की है. रूसी मिसाइल हमले में 180 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.
मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जानकारी दी कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए है. बताया गया कि युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मलबे में कई लोगों को बचाए जाने की भी जानकारी दी गई है.