रक्तदान सिर्फ एक कार्य नहीं,मानव जीवन का कर्तव्य भी है- उमेश
रक्तदान सिर्फ एक कार्य नहीं,मानव जीवन का कर्तव्य भी है- उमेश
मनिका- कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय मनिका में लेखा पाल के पद पर कार्यरत उमेश अग्रवाल ने विद्यालय के कार्य करके संध्या 6 बजे लातेहार रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान करते हुए मानवता का परिचय दिया है। रक्त कि कमी से जूझ रही आरा, बालूमाथ निवासी प्रसूति रोगी प्रियंका कुमारी (28) पति – बिनय कुमार, सदर अस्पताल लातेहार में इलाजरत हैं,उन्हें तत्काल ओ+ रक्त की आवश्यकता थी जैसे ही इस बात की खबर वोलेंट्री ब्ल्ड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के जिला सह संयोजक कुमार नवनीत को लगी उन्होंने तत्काल उमेश अग्रवाल जी संपर्क किया, तत्पश्चात उमेश अग्रवाल ने लातेहार रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया। उनके इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें महिला के परिजनों ने धन्यवाद दिया, उनका आभार प्रकट करने वालों में अनिरुद्ध प्रसाद, कुमार नवनीत,एलटी विनय कुमार सिंह,उत्तम कुमार समेत कई नाम शामिल हैं।
