रखंड राज्य पंचायत सचिव संघ गढ़वा जिला इकाई की बैठक संपन्न
विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त से मिलेगा पंचायत सचिव संघ का प्रतिनिधि मंडल
गढ़वा:–झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ गढ़वा जिला इकाई की बैठक गोविंद हाई स्कूल के मैदान में की गई बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभु दयाल ने की।
बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रस्ताव आए जिसमें पंचायत सचिवों की ज्वलंत समस्या और जिला प्रशासन के रवैए पर विस्तार से चर्चा की गई संघ के अध्यक्ष परमानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पंचायत सचिव वर्तमान में कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं इसके लिए कल हम लोग प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश से आए संघ के नेताओं के साथ गढ़वा उपयुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें विभिन्न प्रखंड में पंचायत सचिव का निलंबन और बर्खास्त की कार्रवाई पर ऐतराज जताया जाएगा, नव नियुक्त पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि में हो रही देरी,पंचायत सचिवों के पद पर जनसेवकों को प्रभार दिए जाने का विरोध, एमएसपी का लाभ और स्थानांतरण में आ रही विसंगतियों को दूर करने सहित अन्य विषय पर बात किया जाएगा अगर हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
जबकि बैठक में पंचायत सचिव के द्वारा झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ गढ़वा जिला इकाई का सर्वसम्मति से प्रत्येक पद के लिए चुनाव किया गया जिसमें प्रभु दयाल अध्यक्ष, अंजनी प्रसाद और मंगल यादव उपाध्यक्ष, सोनी कुमारी सचिव ,राजेंद्र राम जिला महासचिव, महावीर महतो संगठन मंत्री, नवल किशोर यादव कोषाध्यक्ष, मुकेश मेहता और विकास चौबे प्रवक्ता, परमानंद राम मीडिया प्रभारी, राज कुमार राम कार्यालय मंत्री, संतोष कुमार यादव मुख्य संरक्षक बनाए गए जबकि कई पंचायत सचिव को कार्यकारिणी में रखा गया है।

