रजवाडीह की प्रिया को मिला नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ, परिवारवालों ने सरकार को दिया धन्यवाद
रजवाडीह की प्रिया को मिला नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ, परिवारवालों ने सरकार को दिया धन्यवाद
========
सदर प्रखंड के रजवाडीह गांव निवासी मिथिलेश पासवान एवं कविता देवी की पुत्री प्रिया कुमारी को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिला। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में प्रिया कुमारी को इस योजना के अंतर्गत ऑन स्पॉट 4500 रुपए का चेक हाथों-हाथ प्रदान किया गया। इस राशि से वह साइकिल की खरीद कर सकेगी।सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया एवं अन्य पदाधिकारियों ने शिविर के माध्यम से चेक सौंपते हुए प्रिया को सरकार से साइकिल मिलने को लेकर शुभकामनाएं दी।
प्रिया कुमारी ने बताया कि वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रजवाडीह में कक्षा नवीं में पढ़ाई करती है। साइकिल योजना का लाभ मिलने से प्रिया सुगमता से स्कूल जा सकेगी। उसने बताया कि साइकिल नहीं होने के कारण वह पैदल स्कूल जाती है। इससे अधिक समय लगता था। साइकिल रहने से उसे सुविधा मिलेगी। साथ ही समय का बचत होगा। समय के बचत होने से अब वह अधिक समय तक पढ़ाई कर सकेगी और अच्छा परिणाम लाकर घर परिवार एवं समाज का नाम रोशन करेगी।
