ऋषिकेश में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ई-रिक्शा में पकड़ा चार किलो गांजा;
ऋषिकेश में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ई-रिक्शा में पकड़ा चार किलो गांजा उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश के कोतवाली पुलिस कर्मचारी ने एक बैटरी -रिक्शा चालक समेत दो आरोपितों को पकड़ कर उनसे ई-रिक्शा में चार किलो गांजा पकड़ा है।
ऋषिकेश थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने भैरव मंदिर लक्ष्मण झूला रोड के पास से दो लोगों को बैटरी रिक्शा रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 14 इआर1382 पर गांजे की तस्करी करते अरेस्ट किया है।
दोनों तस्करो के पास से कुल चार किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर बैटरी रिक्शा को सीज किया गया है।
पकड़े गए तस्करो के नाम विशाल पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम पुंडोरा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उप्र हाल निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश ,जोगेंद्र कुमार पुत्र रोशन कुमार निवासी ग्राम पुंडोरा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर यूपी हैं।
