रिमांड होम से भागे दोनों बच्चों को पकड़ने में सफल रही पुलिस
रिमांड होम से भागे दोनों बच्चों को पकड़ने में सफल रही पुलिस मेदिनीनगर के रिमांड होम से फरार हुए दोनों बच्चों को शहर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है. इस संबंध में शहर थाना पुलिस को सूचना दे दी गयी है. पुलिस दोनों बच्चों को पकड़ने लिए लगातार प्रयास कर रही थी. बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को रिमांड होम परिसर में शौचालय में लगी गैस पाइप को तोड़कर दोनों बच्चे रिमांड होम से फरार हो गए थे. सूत्रों ने बताया कि बच्चों को रिमांड होम में प्रताड़ित किया जाता है. भोजन भी सही से नहीं दिया जा रहा है. उनसे मारपीट भी की जाती. उनसे शौचालय तक की सफाई करायी जाती है. यही कारण है कि बच्चे मौका मिलते ही रिमांड होम से फरार हो रहे हैं.
