रिलोकेटेड बूथों के लोगों से मिलकर उनके नव चयनित बूथों पर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया

पलामू- एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को लेकर पांकी थाना अंतर्गत आईपीएस गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एसडीपीओ लेस्लीगंज मनोज कुमार झा, पांकी पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त अभियान में सुदूरवर्ती क्षेत्र केकरगढ़, हेडूम, गरिहरा,द्वारिका, उलगाड़ा, पूरनाही आदि क्षेत्रो में एरिया डॉमिनेशन, रूट डिमाइनिंग और फ्लैग मार्च के साथ-साथ रिलोकेटेड बूथों के लोगों से मिलकर उनके नव चयनित बूथों पर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।