बैंक का लोन नही चुकता करने वालों पर ग्रामीण बैंक की कड़ी कार्यवाही
ऋण चुकता नही करने वालों पर ग्रामीण बैंक की कड़ी कार्यवाही ।
आज दिनांक 25.01.2024 को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक,पलामू के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रुपेश कुमार द्वारा हटी बकायेदारों पर कड़ी कार्यवाही किया गया जिसमे डाल्टनगंज बाजार शाखा से लोन लेकर चुकता नही करने पर श्री राज किशोर के कपड़ा दुकान कमला ड्रेसेज , रेड़मा शाखा के श्री उमेश पंडित के बाबा गारमेंट्स तथा श्री उपेन्द्र नाथ तिवारी के तिवारी खाद बीज भंडार एवम आदत रोड शाखा के श्री अरविंद कुमार के अरविंद वर्कशॉप के दुकान शील किया गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक में बताया की आगामी दिनों में हटी बकायेदारों के ऊपर इस तरह की कार्यवाही होते रहेगी।
मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय से एनपीए अधिकारी श्री सुबोजित कुमार , अभिषेक कुमार अखौरी एवम संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।
