रेलवे ने राॅंची रेल मंडल से चलने वाली कई प्रमुख एक्सप्रेस, मेल और शताब्दी-प्रीमियम ट्रेनों के किराए में वृद्धि की है। यह संशोधित किराया 1 जुलाई (मंगलवार) से प्रभावी हो गया है। यात्रियों को अब टिकट बुकिंग के दौरान पहले से 26 से 41 रुपये तक अधिक भुगतान करना होगा।