रेलवे जमीन से दुकान हटाने का आदेश, बरवाडीह के दुकानदारों में बढ़ी चिंता
बरवाडीह में रेलवे जमीन से दुकान हटाने को मिला । जिसमें ग्राम प्रधान अयौध्या प्रसाद गुप्ता, COलाकेश सिंह एवं अन्य सभी सदस्य और निवासी उपस्थित रहे।मचा दहश्त बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह के रेलवे जमीन से दुकान हटाने के लिए रेलवे विभाग के द्वारा दुकानदारो को नोटिस दिया है। नोटिस में एक सप्ताह के अंदर रेलवे जमीन से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया है। अतिक्रमण नही हटाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दुकानदारो को दी गई है। बता दे कि झुग्गी झोपड़ी दुकानदारो के लिए अब तक स्थाई दुकान का इंतजाम नही हो पाया है। उनके लिए दुकान बनाने की कोई व्यवस्था अब तक नही हो पाई है। जहां-तहां दर्जनों छोटे दुकानदार अपनी दुकान करने के लिए विवश रहते हैं। उन्हें हमेशा ऐसा ही स्थिति को झेलनी पड़ती है।दुकान हटने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

