रेजो टीम ने किया कमाल, पंचायत फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी
मेराल प्रखंड के हासनदाग के जीपीएस मैदान में रविवार को पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में रेजो टीम ने कप पर जमाया कब्जा । आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हासनदाग पंचायत के रेजो गांव की टीम ने जरही पंचायत के टीम को 2-1 गोल दाग कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। पंचायत स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी बीडीसी नंदू चौधरी एवं खेल आयोजन के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी सचिव संजय विश्वकर्मा समाजसेवी मुबारक अंसारी आदि लोगों ने विजय टीम को प्रथम ट्रॉफी एवं दूसरे स्थान पर रहे जरही टिम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।फाइनल मुकाबले में दोनों टीम शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को खूब मनोरंजन कराया। प्रथम हाफ में एक एक गोल से दोनों टीमें बराबरी रही। दूसरे हाफ में 5 मिनिट शेष समय रहते रेंजों टीम ने एक गोल दागकर फाइनल मुकाबला के ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच में रेफरी का कार्य मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी ने किया।कमेंट्री में अनिल चौधरी, शिवदत्त चौधरी ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर,उप मुखिया अविनाश कुमार चौबे पूर्व जिला परिषद राम नरेश चौधरी, खेल समिति के सदस्य तबीब अंसारी मोदसिर अंसारी अजय पाल, देवनाथ चौधरी, आशुतोष चौबे, राधे श्याम यादव कौसर अंसारी, संतोष चौधरी, सुनील बैठा, राजेश बैठा, राजू पासवान राजेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या दर्शक मौजूद थे।

