रौनियार वैश्य समाज की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

बुढ़मू- रविवार को रौनियार वैश्य समाज की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रौनियार वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्रवण प्रसाद गुप्ता व संयोजक भीम प्रसाद गुप्ता शामिल हुए है। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे समाज के कुछ सदस्य आज भी दहेज प्रथा जैसी समाज कुरूतियों को साथ लेकर चल रहे है जिसे दूर करने की आवश्यकता है साथ ही कहा कि रौनियार वैश्य समाज की कमेटी के माध्यम से सामुहिक विवाह, समाज के गरीब परिवारों के उत्थान सहित कई अन्य सामाजिक कार्य किये जाते है जिसे और बेहतर तरीके से करने की आवयश्कता है। प्रदेश कमेटी का पुर्नगठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद गुप्ता, महासचिव बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता और मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, सचिव दिलीप कुमार गुप्ता, सहसचिव विनोद कुमार गुप्ता, यूथ अध्यक्ष संतोष प्रसाद गुप्ता, यूथ सचिव आनंद प्रसाद गुप्ता, महिला अध्यक्ष लता गुप्ता, महिला सचिव नम्रता गुप्ता को बनाया गया। 17 दिसंबर को नंदन पैलेस हटिया में कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तरीय कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सामाजिक स्तर के विवाद का निपटारा भी किया जाएगा।