राशन कालाबाजारी में बेचनेवालों व तुकबेरा के दलितों का रास्ता रोकने वाले के खिलाफ 19 जुलाई को नावाबाजार चलने का आह्वान:—-रेणु देवी

0

11000 क्विंटल से ज्यादा राशन कालाबाजारी में बेचनेवालों व तुकबेरा के दलितों का रास्ता रोकने वाले के खिलाफ 19 जुलाई को नावाबाजार चलने का आह्वान:रेणु देवी

16 जुलाई 2024(रबदा, नावाबाजार)
नावाबाजार प्रखण्ड के प्रथम प्रमुख व झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय सचिव रेणु देवी ने प्रेस बयान जारी कर नावाबाजार प्रखण्ड की जनता से पिछले कई महीनों से प्रखण्ड के राशन उपभोक्ताओं के हिस्से का 11000 क्विंटल से ज्यादा चावल राशन गोदाम से एम०ओ०,गोदाम मैनेजर व डीलरों की मिलीभगत से कालाबाजारी में बेचने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए तमाम दोषियों के खिलाफ आन्दोलन तेज करने के लिए आगामी 19 जुलाई को नावाबाजार प्रखण्ड/अंचल कार्यालय घेराव व धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान प्रखंड की जनता से किया है।
जारी बयान में पूर्व प्रमुख ने कहा है कि पलामू के सांसद श्री बी०डी०राम, विश्रामपुर के क्षेत्रीय विधायक श्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी एवं पंचायत समिति नावाबाजार के सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखण्ड अधिकारियों की मिलीभगत से पिछले लगभग तीन महीने से टीप लगवाकर राशन बांटने के बदले गायब कर दिया जा रहा है,जो निंदनीय है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि नावाबाजार प्रखण्ड के रबदा ग्राम के भ्रष्ट व राशन चोर डीलर संजय राम व रामाधार राम इन दिनों ग्राम के राशन उपभोक्ताओं को गुमराह कर रहे हैं कि जेकेएम नेता शत्रुघ्न कुमार शत्रु के विरोध करने की वजह से राशन लैप्स हो गया है, आप लोग जाकर राशन उन्हीं से मांगिए।
बयान में पूर्व प्रमुख ने कहा है कि राशन चोरी में अपने को निर्दोष बता रहे भ्रष्ट डीलरों से जनता को पूछना चाहिए कि जब पंडवा गोदाम से राशन बेच दिया गया,तब डीलरों ने जनता के साथ गोदाम मैनेजर व एम०ओ० आदि का घेराव व लिखित शिकायत व मुकदमा क्यों नहीं दर्ज करवाया?
बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि आगामी 19 जुलाई को प्रखंड व अंचल कार्यालय घेराव व धरना-प्रदर्शन में तुकबेरा ग्राम के दलित का गैरमजरुवा जमीन में रास्ता रोके जाने समेत जन वितरण प्रणाली में भीषण कालाबाजारी,जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मामलों को भी उठाया जाएगा,जिसमें प्रखण्ड के महिलाओं व पुरुषों की बड़ी संख्या में उपस्थिति होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *