राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह द्वारा बी. एन. साहा डीएवी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह द्वारा बी. एन. साहा डीएवी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

गिरिडीह:- नेहरू युवा केंद्र, गिरिडीह ने बी. एन. साहा डीएवी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं और समाज को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा, परिवहन विभाग से इंस्पेक्टर इरफान अहमद, इंस्पेक्टर गौरी शंकर कुमार रवि, सड़क सुरक्षा प्रबंधक वाजिद हसन, नय्यर परवेज आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान सड़क सुरक्षा पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवाओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता एवं ज्ञान के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

जिला युवा अधिकारी श्री रवि कुमार मिश्रा ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने तथा दूसरों को जागरूक करने की प्रेरणा दी। इंस्पेक्टर इरफान अहमद ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।

पेंटिंग प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी, नेहा रानी तथा काजल कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में कल्पना कुमारी, गौतम कुमार मंडल तथा जयराम यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अनु अंसारी ने प्रथम तथा बलराम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सड़क सुरक्षा प्रबंधक वाजिद हसन द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को परिवहन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन बी. एन. साहा डीएवी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के प्राचार्य श्री मुकेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता को रेखांकित किया।