रंका प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव ||
रंका प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव
रंका प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव 20 में से 18 ने प्रमुख के खिलाफ में वोटिंग किया। इस संबंध में बताते चले कि आज रंका प्रखंड प्रमुख हेमंत लकड़ा के विश्वास मत के खिलाफ 18 पंचायत समिति सदस्य और मुखिया ने अपना मत देकर अविश्वास प्रस्ताव लाया उक्त आशाएं की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप ने बतलाया कि रंका प्रखंड प्रमुख हेमंत कुमार लकड़ा को जेल चले जाने के कारण पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था जिसके आलोक में आज अनुमंडल कार्यालय कच्छ में पंचायत समिति सदस्यों का मनोनीत सदस्यों मे अनुभा सिंह शाहनवाज परवीन जिना देवी नेहा कुमारी नौशाद अंसारी शंकर राम लीलावती देवी नगीना बीबी असमुद्दीन अंसारी आशीष पासवान लिलवंती देवी सहित अन्य लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेकर प्रमुख हेमंत कुमार लकड़ा के खिलाफ अपना मत दिया कुल 20 मत पड़े जिसमें एक मत रद्द कर दिया गया जबकि एक मत हेमंत कुमार लकड़ा के पक्ष में पड़ा जबकि 18 मत उनके खिलाफ पड़े हैं इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम भूमि उपसंहारता रंका प्रवेश कुमार कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे
