रंगारंग प्रस्तुति के साथ न्यू लाईफ का दीप प्रज्जवलन एवं वार्षिकोत्सव, विधायक रहे मुख्य अतिथि

0

रंगारंग प्रस्तुति के साथ न्यू लाईफ का दीप प्रज्जवलन एवं वार्षिकोत्सव, विधायक रहे मुख्य अतिथि
बैकुंठपुर
”न्यू लाईफ” हेल्थ एंड एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित ”न्यू लाईफ” इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुण्ठपुर का दिप प्रज्जवलन एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन 28 जनवरी को जिला पंचायत के आडोटोरियम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बैकुण्ठपुर श्री भईयालाल राजवाडे, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. आर.एस.सेंगर, संस्था के अध्यक्ष संत कुमार जायसवाल, सचिव श्रीमती वंदना जायसवाल उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र में दिप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का सम्मान पुष्पगुच्छ व संस्था का बैच लगाकर एवं नर्सिंग के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। बी.एस.सी. नर्सिंग के द्वितीय एवं तृतीय बैच के विद्यार्थियों का लैंप लाईटिंग (दिप प्रज्जवलन) कार्यक्रम प्राचार्य डाॅ. अंजना सैम्यूल के द्वारा अतिथियों के समक्ष किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर मिसेज निहा नैन्सी के द्वारा दिप प्रज्जवलन उपरान्त द्वितीय एवं तृतीय बैच के विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया। प्राचार्य के द्वारा संस्था का वार्षिक रिर्पोट स्लाइड प्रजेंटेशन के माध्यम से किया गया। नर्सिंग के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य, नाटक व आधुनिक वाद्य यंत्रों द्वारा इंस्टुमेंटल प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी, राजस्थानी समूह नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति दी गई। अतिथि डाॅ. प्रिंस जायसवाल के द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा की कोरिया जिले में स्वास्थ्य को सुद्रिढ़ करने हेतु गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. आर.एस.सेंगर एवं अतिथिगण भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री योगेश शुक्ला, डाॅ. एकता लंगेह, नवभारत के ब्यूरो चीफ उत्तम कश्यप, प्रेस कांउसिंल के अध्यक्ष प्रविंद सिंह के द्वारा अपने उद्धबोधन में संस्था के द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव की अत्यंत सराहना की गई एवं न्यू लाईफ नर्सिंग काॅलेज के शिक्षा की गुणवत्ता एवं निरंतर किये जाने वाले शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों की प्रसंशा की गई। मुख्य अतिथि विधायक बैकुण्ठपुर श्री भईयालाल राजवाडे के द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा कि मानव की सच्ची सेवा में नर्सिंग का महत्वपूर्ण योगदान है, साथ ही न्यू लाईफ नर्सिंग काॅलेज द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की सराहना की गई। मंच में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संस्था अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अतिथियों के द्वारा संस्था के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र् के दौरान विश्वद्यालीन परीक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम हेतु पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संस्था के अध्यक्ष संत कुमार जायसवाल एवं उपाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर संगीता चिकनजूरी एवं एमएससी ट्यूटर सौम्या सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम उपरांत धन्यवाद ज्ञापन एमएससी ट्यूटर प्रियंका पाठक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन व सफलता के लिए संस्था के अध्यक्ष, संस्थापक, सचिव, प्राचार्य, समस्त स्टाॅफ सहित नर्सिंग की छात्र-छात्राएं, अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *