रांची झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारू की अध्यक्षता में दिनांक 22/12/2025 को कृष्णा नगर कॉलोनी से आए प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोग कार्यालय में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने उपस्थित लोगों को झारखंड राज्य में अल्पसंख्यको के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, मुख्य रूप से मुख्यमंत्री रोजगार योजना, संस्थाओं को अल्पसंख्यक दर्जा, अल्पसंख्यक छात्रावास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु लोन एवं विदेश में शिक्षा ग्रहण करने हेतु मारंग गोमके छात्रवृत्ति योजना के बारे में बताया एवं इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया, बैठक में भाग लेने वाले प्रबुद्ध नागरिकों ने अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर अपनी खुशी जाहिर की एवं कुछ सुझाव भी दिए, सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता बताई, उपाध्यक्ष महोदय ने सभा में जानकारी दी कि आयोग आपकी समस्याओं के समाधान हेतु कृत संकल्प है, आप लोगों को भी जागरूक रहने की जरूरत है, आप अपनी समस्याओं को लिखित रूप में हमें दें, हम उनका समाधान निकालने का हर संभव प्रयास करेंगे, बैठक में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अर्जुन देव मिढ़ा, सचिव सुरेश जी मिढ़ा, संयुक्त सचिव मनीष मिढ़ा, हरगोविंद जी गिरधर, हरीश जी मिढ़ा, जीतू अरोड़ा, सोनू मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, आंसू मिढ़ा, अजय मुंजल आदि उपस्थित थे।