रामटहल चौधरी ने कांग्रेस छोड़ी, लगाया धोखा देने का आरोप

0

रामटहल चौधरी ने कांग्रेस छोड़ी, लगाया धोखा देने का आरोप

रांची : पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है।
आज संवाददाता सम्मेलन में श्री चौधरी ने कहा कि कुछ माह पहले कांग्रेस वाले आए थे और कहा कि आप पार्टी में शामिल हो जाइए। रांची से आप ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे। चिंता मत कीजिए। 6 माह से कांग्रेस वाले सिर्फ बातचीत करते रहे। दिल्ली बुलाया बायोडाटा लिया। प्रदेश प्रभारी मीर ने फीडबैक लिया। मुझे कांग्रेस ज्वाइन करवाया गया। सभी आश्वस्त हो गए। हर वर्ग हर समाज के लोगों को भरोसा जगा कि उचित आदमी कांग्रेस में आ गया। मेरे गांव में पटाखा भी खूब फोड़े गए। लेकिन पिछले 15 दिनों से उम्मीदवारी को लेकर मुझे लटकाए रखा। मेरे शुभचिंतकों ने पार्टी छोड़ने की सलाह दी। कांग्रेस ने मुझे बेइज्जत किया। हम कोई सदस्यता नहीं लिए थे। राष्ट्रीय पार्टियों मानती है कि झारखंड में सब बिकाऊ है लेकिन ऐसी बात नहीं है।स्वाभिमान सबसे पहले है। दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने लोगों को धोखा दिया है। फिलहाल किसी पार्टी में शामिल होने की योजना नहीं है। अपने लोगों से बात करेंगे तब आगे की रणनीति तय करेंगे । उन्होंने कहा कि आपसी विचार विमर्श के बाद तय करेंगे कि किसे समर्थन करना है। हम किसी का झंडा ढोने के लिए नहीं हैं।
श्री चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के टाइम में नीतीश कुमार बुलाए थे। मैंने रांची सीट की शर्त रखी थी। उन्होंने हां भी कहा था, लेकिन उसके बाद नीतीश ही इंडिया गठबंधन को छोड़कर चले गए। पिछले पांच वर्षों में मैं कभी भी बीजेपी दरबार में नहीं गया। अब मैं आम जनता का नेता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *