रामनवमी छठ महापर्व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की गई बैठक

0

रामनवमी छठ महापर्व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की गई बैठक

बीडीओ सावित्री कुमारी ने लोगों से की सोहार्द पूर्ण तरीके से रामनवमी छठ महापर्व ईद मनाने को की अपील

केतार रामनवमी छठ महापर्व व ईद को देखते हुए सोमवार को केतार थाना परिसर में बीडीओ सावित्री कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में अंचलाधिकारी सह बीडीओ सावित्री कुमारी केतार थाना प्रभारी रौशन कुमार केतार प्रखंड के सातो पंचायत मुखिया व जनप्रतिनिधियों सहित प्रबुद्ध जनों उपस्थित थे । बैठक के दौरान सभी लोगों को रामनवमी छठ व ईद पर्व को शांति और सोहार्द पूर्ण तरीके के साथ मनाने को लेकर दोनों समुदाय के लोगों अपना अपना विचारों रखा। बैठक के दौरान थाना प्रभारी रौशन कुमार ने दोनों समुदाय के समितियों के लोगों से कहा की सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक फोटो विडियो पर विशेष ध्यान रखें जाऐग रामनवमी छठ का जुलूस के तार मंदिर से नावाडीह हनुमान मंदिर से कोल रोड से पुनः केतार मंदिर तक जुलूस समाप्त किया जाएगा उस दौरान भड़काउ गाने नहीं बजाएंगे किसी भी धर्म समुदाय के लोगों अघात न पहुंचे वैसे नारेबाजी नहीं की जाएगी । उन्होंने ने कहा तय रूट से ही जुलुस निकालें जाएंगे । थाना प्रभारी बैठक में किसी तरह को परेशानी लगे तो तुंरत इसकी पुलिस प्रशासन को दे।

केतार थाना प्रभारी रौशन कुमार ने कहा कि माहौल खराब करने वाले लोगों पर विशेष पैनी नजर रखी जाएगी
रामनवमी पर्व को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी
शांति समिति बैठक में उपस्थित मुखिया मुंगा साह, प्रमोद कुमार, श्याम सुंदर बैठा,हेमंत पाठक,अजय वर्मा, मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, हकीमुद्दीन अंसारी, त्रिपुरारी सिंह, रामविचार साहू,राजु सिंह, प्रदुम्न प्रसाद, रविन्द्र पासवान,गोतम पाल, कामेश्वर सिंह, कन्हाई प्रसाद,धीरज कमलापुरी,बाबूलाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद,उदय प्रसाद, शम्भू सिंह,परसुराम गुप्ता, नारायण गुप्ता, अरविंद गुप्ता,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *