रामानुजन को सम्मानित करते हुए बच्चों ने गणित के मॉडल प्रस्तुत किए
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस सह गणित मेला का आयोजन हुआ।डॉ अनिल कुशवाहा, प्राचार्य ,जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, प्रधानाचार्य आनंद कमल,प्रमुख कोकिल चंद एवं अजीत मिश्रा ने रामानुजन के समक्ष दीप जलाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।मौके पर बच्चों ने गणित के विभिन्न आयामों पर अलग-अलग मॉडल बनाए एवं रामानुजन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
डॉ• अनिल कुशवाहा ने कहा कि हमें गणित के प्रश्नों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि सरलता से उसे हल करना चाहिए।मात्र 33 वर्षों की अल्पायु में श्रीनिवास रामानुजन ने सीमित संसाधनों के बावजूद इन्होंने गणित में ऐसे सूत्र और सिद्धांत दिए जो आज भी विश्व भर में पढ़ाए जाते हैं।राष्ट्रीय गणित दिवस पर हमें उनके योगदान को याद करते हुए गणित को अपने और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा, तकनीक,अंतरिक्ष,अर्थव्यवस्था और रोजमर्रा की जिंदगी में गणित की भूमिका बेहद अहम है।
वहीं दूसरी ओर 36 वाँ प्रांतीय खेलकूद समारोह,रतनपुर टुंडी में विद्यालय के शिशु वर्ग की बहनों ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।इस अवसर पर विजेता बहनों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि यह श्रेय बहनों की कड़ी मेहनत और कोच अनिता कुमारी का उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार चौधरी ,अनिल कुमार,राजेंद्र लाल बरनवाल,सुमन मंडल, मोनालिसा,आनंद पाठक का सराहनीय योगदान रहा।

