राम श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से संबंधित बातों को लेकर बजरंग दल ने केंदुआ प्रखंड में रखी बैठक

राम श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से संबंधित बातों को लेकर बजरंग दल ने केंदुआ प्रखंड में रखी बैठक
बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद सत्संग प्रमुख सुमित माली ने जानकारी साझा करते हुए बतलाया कि बैठक में दिनांक 17/12/2023/को अयोध्या मे होंने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के आगामी कार्यक्रम के 1 ज़नवारी से 22 ज़नवारी तक होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा किया गया ,निमित्त संघ के समस्त अनुसांगिक संगठनों (विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एकल विद्यालय , भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भारतीय जनता पार्टी आदि) एवं अन्य धार्मिक संगठनो जैसे-गायत्री परिवार,जय गुरुदेव आदि और सामाजिक व व्यापारिक संगठनो )की एक समन्वय बैठक नेहारू पार्क मे रखी गयी थी ,ज़िसमे की विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संघ और बीजेपी कार्यकरता सामिल हुए , और श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में भी चर्चा किया गया, जिसमें क्षेत्र के हरखंड के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।