राजस्थान में टला बड़ा रेल हादसा, ड्राइवर की समझ से बची हजारों लोगों की जान,

A boy is walking past a moving train at a railway station in Kolkata, India, on February 2, 2023. Indian Railways has been allocated Rupees 2.4 Lakh Crores in the Union Budget 2023, reportedly the highest outlay to railways in a Union Budget ever. (Photo by Debarchan Chatterjee/NurPhoto via Getty Images)
राजस्थान में टला बड़ा रेल हादसा, ड्राइवर की समझ से बची हजारों लोगों की जान
ओडिशा रेल दुर्घटना जैसे भयानक ट्रेन एक्सीडेंट ने ट्रेनों को लेकर चिंता बढ़ा दी थी। उस हादसे में 260 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। अभी राजस्थान में जोधपुर से पालनपुर जाने वाली डेमो पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों की धड़कनें तेज हो गई जब ट्रेन समदड़ी स्टेशन से थोड़ा पहले पटरी से उतर गई।
अच्छी बात ये रही कि ट्रेन हादसा टल गया और किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ और न ही ट्रेन हादसे का शिकार हुई। किंतु, ट्रेन के पटरी से उतरने की आवाज से भगदड़ मच गई। यात्री घबरा गए और रेलगाड़ी से नीचे उतर आए। जोधपुर से शाम 07:00 बजे चलकर डेमो ट्रेन पालनपुर को जा रही थी।
बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक रेल पटरी से उतर गई। कहा जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर गाय आ गई थी। उसी को देखकर लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।
यही वजह रही कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेन का एक कोच ही पटरी से नीचे उतरा था। खबर मिलते ही रेलवे सहित पुलिस के सभी अफसर मौके पर पहुंचकर ट्रेन की पटरी से उतरने को लेकर जांच पड़ताल शुरू हो गई है। इसके साथ ही अजमेर मंडल के मदार पालनपुर रेलखंड में काम चल रहा है। जिसके चलते ट्रैफिक ब्लॉक की समस्या सामने आ रही है।