राजस्थान में खतरनाक हादसा, गाड़ी पलटने से 5 दोस्तों की मौत ||

0

राजस्थान में खतरनाक हादसा, गाड़ी पलटने से 5 दोस्तों की मौत राजस्थान के जिले उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उखलिया टनल के नजदीक बीती रात्रि एक तेज स्पीड जीप बेकाबू होकर पलट गई. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

जबकि दो घायल युवकों की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. जीप की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे बेकाबू होकर सड़क पर तीन से चार मर्तबा पलट गई। जीप में सवार लोगों के सिर, हाथ व पैर बुरी तरह टूट गए।

बेकरिया पुलिस अफसर ने बताया कि दुर्घटना में घाटा नाड़ी निवासी मृतक पूना पिता ​पीथा गरासिया(20), मनोज पिता राजाराम गरासिया(22), आक्यावड़ निवासी नाथू पिता खेता गरासिया(23) और देवला निवासी भीमा पिता हकमा गरासिया(25) की जान चली गई। जबकि एक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि जीप में सवार लोगों दोस्त गोगुंदा से अपने गांव देवला की ओर आ रहे थे। जैसे ही जीप उखलिया टनल से बाहर निकली। तभी जीप चला रहा शख्स संतुलन खो बैठा। जिसके चलते गाड़ी बेकाबू होकर बीच रोड पर ही उलट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *