राजकुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री को लोहरदगा आने का दिया निमंत्रण
राजकुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री को लोहरदगा आने का दिया निमंत्रण
मोदी जी ने चुनाव जीत के बाद आने का दिया आश्वासन
मोदी जी में दैवीय शक्ति विराजमान है जो आम कार्यकर्त्ता को आकर्षित करता है : राजकुमार वर्मा (महासचिव )
लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा चुनाव के दौरान सिसई आगमन के समय लोहरदगा बीजेपी के लगातार 15 वर्षो से महासचिव पद मे रहने वाले बीजेपी के कर्मठ जुझारू नेता राजकुमार वर्मा ने सिसई एयरपोर्ट मे मोदी जी का स्वागत करते हुए लोहरदगा की मनोरम दर्शनीय स्थान और बॉक्सइट नगरी आने का निमंत्रण दिया जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पहले चुनाव मे टीम भावना से लड़ने और चुनाव जीत का मन्त्र दिया तदुपरांत लोहरदगा आने का निमंत्रण स्वीकार किया | इस अवसर पर राजकुमार वर्मा ने बताया की मात्र कुछ सेकंड मे ही प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व दिल को जीत लिया ऐसे प्रधानमंत्री जो एक आम कार्यकर्त्ता की बातें ध्यान से सुनते है और कार्यकर्त्ता का मनोबल बढ़ाते है इसी कारण आज बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और 400 पार करेंगे ताकि देश के विकास तथा गरीबों पिछड़ों के उद्धार मे कोई रूकावट खड़ी न कर सके, उनके चंद सेकंड की वार्ता जीवन को झकझोरने वाला रहा और उनकी मृदु सरलता व्यवहार सनातन संस्कृति को प्रदर्शित करता है ऐसा लगता है मानो साक्षात् कोई दैवीय शक्ति उनमे है जो भारत को विश्व गुरु बनाएंगे और भारत के लोगों का कल्याण कराएँगे तो आइये लोहरदगा से समीर उरांव को भारी मतों से विजयी बना कर मोदी जी के हाथों को मजबूती प्रदान करे और देश का भाग्यविधाता बने |
