राजधानी एक्स्प्रेस की चपेट में आने से दो किशोरों की हुई दर्दनाक मौत.

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के समीप चेचरिया ग्राम के पोल संख्या 9/11 के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गई । घटना रविवार रात्रि की है. मृतकों में शहर निवासी मंजूर खलीफा के पुत्र लकी खलीफा और सुद्दू साई का पुत्र मुबारक साई का नाम शामिल है । वहीं घटना के बाद पुरा क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है इधर घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में रो रो कर हाहाकार मचा हुआ है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे एक शादी समारोह में भाग लेने चेचारिया ग्राम में रेलवे ट्रैक के बगल स्थित अमीन खान के घर आये हुए थे. जिसमें शादी में शामिल होने के बाद वह दोनों लड़के रेलवे ट्रैक पर ऑनलाइन गेम खेलने लगे इस दौरान पोलसंख्या 9/ 11 के समीप बैठे किशोरों हटिया दिल्ली( राजधानी एक्सप्रेस) के चपेट में आ गए. रेलवे की चपेट में आनेसे घटनास्थल पर ही दोनों कीी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया ।