राजद के युवा नेता सह गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सोनू यादव ने विभिन्न गांव का दौरा किया

गढ़वा:–राजद के युवा नेता सह गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सोनू यादव ने आज गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रामकंडा प्रखंड के बिराजपुर एवं बलीगढ पंचायत सहित विभिन्न गांव का दौरा किया जिस दौरान उन्होंने विभिन्न गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जाना।जनसभा करते हुए सोनू यादव ने कहा कि गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार का आलम है सभी जगह कमीशन पर काम हो रहा है पदाधिकारी जनता का कोई काम नहीं कर रहे हैं पदाधिकारी दूसरे के इशारे पर कार्य कर रहे हैं उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करते हुए गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार को समर्थन दें।
इस मौके पर विमलेश कु यादव बाबूलाल यादव रामप्रसाद यादव गौतम पासवान अनिल भूइहर सुभाष भूईहर झमन मांझी राजकुमार ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।