राज टेलीकॉम के आठवें मेगा ड्रॉ में बरवाडीह के सरफराज अंसारी ने जीती स्कूटी साथ ही साथ कुल 10 लोगों ने जीता आकर्षक उपहार
गिरिडीह के प्रसिद्ध मोबाइल विक्रेता, राज टेलीकॉम द्वारा आयोजित मेगा लकी ड्रॉ का आठवां सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। जिसमें बरवाडीह के सरफराज अंसारी ने जीती स्कूटी साथ ही साथ कृष्ण अभिषेक ने रेफ्रिजरेटर , लक्ष्मी देवी ने वाशिंग मशीन बेबी देवी ने टीवी , सहदेव मुर्मू ने माइक्रोवेब ओवन तथा अन्य ने कई इनाम जीते , विजेता की घोषणा के बाद उन्हें पुरस्कार सौंपा गया।
इस अवसर पर राज टेलीकॉम के संचालक रवि रंजन ने ग्राहकों को इस शानदार ऑफर की जानकारी देते हुए कहा कि यह ऑफर लगातार जारी रहेगा साथ ही साथ उन्होंने बताया है कि मोबाइल चिपसेट की कमी के कारण मोबाइल फोन के कीमत के लगातार वृद्धि हो रही है जो ग्राहक मोबाइल लेना चाहते है वो जल्द से जल्द ले ले नहीं तो उन्हें अधिक कीमत पर मोबाइल फोन लेना पड़ सकता है

