*पुरुलिया मे भीषण सड़क हादसा पाँच की मौत

पुरुलिया मे भीषण सड़क हादसा पाँच की मौत, तेज रफ़्तार से जा रही लॉरी ने अपना नियंत्रण खोकर पाँच को रौँदा…
पुरुलिया,पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के नीतूड़िया थाना अंतर्गत भामुड़िया इलाके मे देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिस सड़क हादसे मे तेज रफ़्तार से जा रही लॉरी ने अचानक से अपना नियंत्रण खोकर पहले तो एक टोटो को रौँद डाला जिसके बाद घटना को अंजाम देकर भागने के चक्कर मे एक के बाद एक करीब पाँच लोगों को बुरी तरह कुचल डाला जिनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई,
वहीं इस सड़क हादसे मे और भी कई अन्य लोग घायल हुए हैं जिनको आसनसोल व पुरुलिया के विभिन्न अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है, घटना को लेकर इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं मौके पर स्थिति बिगड़ ना जाए जिसको लेकर घटना स्थल पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात है