पत्थर खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पत्थर खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के ग्रामीणों ने तीन घंटे तक नौडीहा डुमरिया मुख्य पथ सड़क को जाम कर दीया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिशनपुर पंचायत के जमुआ स्थित गुफापहाड़ी से अवैध रूप से माइंस का संचालन देखकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश होकर सड़क जाम कर दिया ग्रामीणों ने कहा की गुफापहाड़ी को अवैध तरीके से पत्थर माइंस के लिए लीज कर संचालन के लिए पोकलेन मशीन और अन्य मशीनों को उतारा जा रहा था इसी देखकर ग्रामीणों ने विरोध किया बिशनपुर पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पंचायत मुखिया जितेंद्र कुमार भारती, भाजपा नेता रोशन सिंह ने बताया कि पत्थर माफिया द्वारा अवैध तरीके से लीक कर जबरदस्ती रंगदारी के बल पर संचालक किया जा रहा है यह बिल्कुल गलत है। साथ ही जिस क्षेत्र में रिलीज कराया गया है उसका चारों तरफ कचिया मकान , विद्यालय ,पशु को पानी पीने के लिए छोटा नाला भी है नियम ,कानून किताब पर रखकर पत्थर माफिया के द्वारा लीज किया गया है। जान देंगे पर पत्थर माइंस शुरू नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने
कई नारे भी लगाई..
जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटाया।
मौके पर रोशन सिंह ,विजय सिंह, मिथिलेश यादव, अभय यादव, संदीप चंद्रवंशी, अजय सिंह, सुरेन्द्र यादव अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।