पत्नी गई मायके, पति ने फांसी लगाकर दी जान
पत्नी गई मायके, पति ने फांसी लगाकर दी जान, अन्य युवक भी फंदे पर झूले12 नवंबर को दिवाली के दिन अलीगढ़ के सासनीगेट क्षेत्र के ईशा नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि युवक की नशे की लत के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपनी मां के घर चली गयी थी. इसी विवाद में उसने आत्महत्या कर ली.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गीतेश गुप्ता प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते थे. दो दिन पहले गीतेश के शराब पीने और नशे में झगड़े के कारण उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर चली गई। इधर, उनके माता-पिता भी अलग रह रहे थे. इससे वह परेशान था. 12 नवंबर की सुबह गीतेश ने अपनी बहन से इस विषय पर चर्चा की. तब वह अपनी जिंदगी खत्म करने की बात कह रहा था. हालांकि वह नशे में था. इसलिए उनकी बहन ने इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
जाफराबाद में युवक ने की आत्महत्या
बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद में एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मजदूर सूरज की दो साल पहले शादी हुई थी. रविवार की सुबह सभी लोग त्योहार की तैयारी कर रहे थे। लेकिन सूरज कमरे से बाहर नहीं निकला. भाइयों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। कमरे में झांककर देखा तो उसका शव लटक रहा था। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है.
