पति-पत्नी ने नवजात के साथ की आत्महत्या , नए कपड़े को लेकर हुआ था विवाद – नौडीहा प्रखंड
नौडीहा बाज़ार( पलामू)//पप्पू यादव
पलामू जिले के नौड़ीहा बाजार प्रखंड के नामुदाग पंचायत के तेलियाडीह निवासी भोला भुइयाँ की 27 वर्षीय बेटी सविता देवी और दामाद योगेंद्र भुइयाँ ने आपसी विवाद की वजह से अपने दो माह के नवजात बच्चे इशू कुमार के साथ आज जहारीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर लिया , मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि उन्होंने ने अपनी बेटी की शादी नौड़ीहा बाजार प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के महुअरी गांव के टोला रस्सीटांड में किया था । उनका दामाद योगेंद्र भुइयाँ ससुराल मे ही रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करता था लेकिन लगभग दो -तीन दिन पूर्व से ही दंपति के बीच नए कपड़े खरीदने को लेकर तनातनी चल रहा था। इसी बीच आज सुबह 9 बजे तक दंपति के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लड़की की माँ ने दरवाजा खुलवाने के लिए काफी प्रयास किया , लेकिन जब दरवाजा नही खुला तो आसपास के लोगो की मदद से दरवाजा को तोड़ा गया, जिसके बाद कमरे के अंदर योगेंद्र और उसके पत्नी सविता देवी और उनका बच्चा मृत हालत में सोया हुए पाए गए , बात की सूचना मुखिया दी गई , मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान को मुखिया तत्काल थाना प्रभारी अमन कुमार को सूचना दिया गया । घटना के सूचना पाते ही थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और शव के अपने कब्जे मे लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया। थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मृतक योगेंद्र भुइयाँ की पत्नी सविता देवी ने कपड़ा खरीदने को लेकर आपसी विवाद चल रहा था।
