पर्यावरणीय जनसुनवाई से प्रभावित गांवों के लोगों ने अपने आप को दूर रखा, किया विरोध

पर्यावरणीय जनसुनवाई से प्रभावित गांवों के लोगों ने अपने आप को दूर रखा, किया विरोध

लातेहार: लातेहार के खेल स्टेडियम में तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड ने पर्यावरणीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में कोयला खनन कार्य प्रारंभ करने तथा अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर कंपनी के द्वारा एक प्रयास किया गया है ।हालांकि इस प्रयास का प्रभावित गांवों के लोगों ने जमकर विरोध किया है। प्रभावित गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि पहले जमीन के कागजी संबंधी समस्याओं को दूर किया जाए तभी बात आगे बढ़ेगी। ग्रामीणों ने पूर्व से ही लगातार ग्राम सभा का मांग किया है । जिसके लेकर जेड़यांग गांव में बाबूलाल उरांव की अध्यक्षता में बैठक किया गया था तथा कंपनी के कार्य नीति पर कई सवाल खड़ा किए गए थे । इधर प्रभावित गांवों में जनसुनवाई का आयोजन न कर खेल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होना चर्चा का विषय है। इधर ग्रामीणों ने कहा है कि पहले कंपनी को जमीन से जुड़ी जो गड़बड़ियां है वह दुरुस्त करें तब लोगों की सहमति प्राप्त करें। इधर खेल स्टेडियम में आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई कार्यक्रम में मार्च 2026 तक कंपनी के लोगों ने खनन कार्य प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा है। तथा कंपनी के पदाधिकारी ने कहा है कोयला कार्य प्रारंभ होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा उक्त कार्यक्रम में राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी तथा जिले के अधिकारी मौजूद रहे।