प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी श्री कुमारी शिवांजलि नौ दिनों तक प्रवचन करेंगी
लोहरदगा : श्री रामचरितमानस नवाह्यम पाठ महायज्ञ समिति की एक बैठक ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक पोद्दार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक पर इस वर्ष रामचरितमानस नवाह्यम पाठ महायज्ञ धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा , नवरात्र के प्रथम दिन 22 सितंबर 2025 को कलश स्थापना के लिए पावरगंज देवी मंडप से सुबह 7:30 कलश भव्य शोभा यात्रा लोहरदगा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के नेतृत्व में आधुनिक एवं पारंपरिक ढोल- नगाड़ों के साथ-साथ झंडे पताको के साथ निकाली जाएगी, कार्यक्रम में सनातन धर्म के सभी महिलाएं पुरुष एवं बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति समिति ने इस भव्य कलश यात्रा में सभी को सुबह 7:00 बजे पावरगंज स्थित देवी मंडप पर पहुंचने का आगरा किया है जो की वहां से निकाल कर बड़ा तालाब होते हुए गुदरी बाजार ठाकुर बाड़ी मंदिर पर पहुंचेगी, वृंदावन से प्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी श्री कुमारी शिवांजलि जी अपने सहयोगियों के साथ नौ दिनों तक रात्रि में 7:30 बजे से संगीतमय भक्ति भजनों के साथ प्रवचन करेंगी। जिससे कि रात्रि में सारा वातावरण भक्तिमय हो उठेगा, रामचरितमानस पाठ हेतु व्यास इंद्र शंकर झा जी अपने नौ सहयोगियों के साथ संगीतमय रामचरितमानस पाठ कर सारे वातावरण को भक्तिमय कर देगें, अंत में कार्यकारी अध्यक्ष अशोक पोद्दार ने सभी सनातनी संगठनों से आग्रह किया कि इस नवरात्रि भव्य धार्मिक अनुष्ठान के हर कार्यक्रम पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी सहभागिता दें, शक्ति की देवी मां दुर्गे की आराधना से सभी के कार्य अच्छे से संपन्न होते रहेंगे। बैठक का संचालन सचिव अजय मित्तल ने करते हुए कहा की सभी बाहर से आ रहे व्यास एवं प्रवचन कर्ताओं को सम्मानित करते हुए भव्य रूप से स्वागत की जाएगी हे! बैठक में अशोक पोद्दार,अजय मित्तल, मुरलीधर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दीपक सर्राफ,मोहन दुबे,अजय पंकज, परमेश्वरी साहू,लक्ष्मी भगत, अमर गोस्वामी,अशोक कास्यंकार,साधन कुमार,ओमप्रकाश गुप्ता,प्रमोद प्रजापति, सुरेंद्र प्रसाद वर्मा,शिव शंकर साहू,जय गोविंद प्रसाद,जयप्रकाश शर्मा,प्रमोद कुमार अग्रवाल,आर्यन साहू,संजय कुमार अग्रवाल,लालमोहन प्रसाद केसरी,ओमप्रकाश कास्यंकार, सुरेश प्रसाद साहू,लखनलाल माली,कुंदन कुमार साहू,आनंद पांडे,कमल अग्रवाल, रंजन कुमार, अशोक अग्रवाल,उपेंद्र कुमार, अतुल सर्राफ आदि उपस्थित थे|

