प्रशासनिक सह -अनुशासनिक प्राधिकार समिति की हुई बैठक
प्रशासनिक सह -अनुशासनिक प्राधिकार समिति का बैठक_ खैरादोहर
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत खैरादोहर में प्रशासनिक सह -अनुशासनिक प्राधिकार समिति का शुक्रवार को पंचायत सचिवालयभवन खैरादोहर में पंचायत मुखिया पातों देवी के अध्यक्षता में पंचायत के सभी सदस्यों के साथ प्रशासनिक सह -अनुशासनिक प्राधिकार समिति की बैठक की गई जिसमें नौडीहा प्रखंड में अवैध 210 सहायक अध्यापकों में से पंचायत खैरादोहर के सभी सहायक अध्यापकों के संदर्भ में निर्णय लिया गया।
मौके पर मुखिया पातो देवी,पंचायत सचिव सरोज कुमार,पंचायत समिति बालवंती देवी, संतोष यादव वार्ड सदस्य शंकर प्रसाद, पंकज राम, लखराज प्रसाद, शिक्षक, मनोज रजक, प्रवेश पासावान, मनोज, बाशिस्ट , विजय यादव, प्रेमा देवी संजय राम नागेंद्र यादव, युगल प्रसाद अन्य रहे।
