प्रमुख पंचम प्रसाद ने पांकी में ज्ञान दीप आवासीय विद्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन |

0

प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने पांकी में ज्ञान दीप आवासीय विद्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने प्रखंड के जरही चौक के समीप ज्ञानदीप आवासीय विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया, सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख के आगमन पर ज्ञानदीप आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात मौके पर उपस्थित लोगों के संबोधन में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि आवासीय विद्यालय के उद्घाटन होने से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई करने में बेहद सहूलियत होगी, यह विद्यालय सैकड़ो बच्चों के भविष्य संवारने का कार्य करेगा जो बेहद हर्ष की बात है। उन्होंने ज्ञान दीप आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्ञानचंद कुमार की जमकर सराहना की। मौके पर उपस्थित ज्ञानदीप आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में नवोदय नेतरहाट सैनिक एवं एकलव्य विद्यालय की तैयारी कराई जाएगी ,वहीं विद्यालय में बच्चों को पठन-पाठन सामग्री के साथ काफी कम दर पर कोचिंग की भी व्यवस्था करवाई जाएगी मौके पर उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख के अलावे प्रखंड उप प्रमुख अमित कुमार चौहान पंचायत समिति सदस्य श्याम नंदन ओझा विनोद यादव लक्ष्मण सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *