प्रमंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने कराटे के दम खम को दिखाया
प्रमंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने कराटे के दम खम को दिखाया
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू के द्वारा पलामू प्रमंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन गणपति धर्मशाला में किया गया जिसका उद्घाटन प्रोफेसर के के मिश्रा, पुर्व प्रदेश मंत्री अमित तिवारी, प्रदेश सह मंत्री निशांत चतुर्वेदी, पलामू कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित जी,एवम शुभम प्रसाद जी के द्वारा सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जिसमे गढ़वा, पलामू लातेहार के विभिन्न स्कूल, महाविद्यालय से 100 से अधिक प्रतिनिधि के रूप मे शामिल हुए।
संबोधन करते प्रोफेसर के के मिश्रा ने कहा की प्रमंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता जूनियर, सब जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने कराटे के दम खम को दिखाया। यह खेल अनुशासन व आत्मरक्षा के लिए जाना जाता है। आज इस कार्यक्रम से सभी प्रतिनिधी अपनी कराटे की खेल प्रतिभा दिखाने अवसर मिला है। और परिषद की यह जिम्मेदारी भी है की अपने से जुड़े विद्यार्थी का सर्वांगिक विकास की चिंता करें।
पुर्व प्रदेश मंत्री अमित तिवारी ने कहा की पदक जीतकर खिलाड़ी ने अपने जिला और संस्थान का नाम रोशन किया है। उनकी जीत से इस खेल के दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। वे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे। भविष्य मे नए खिलाड़ी भी इस क्षेत्र में निकलकर सामने आएंगे।
प्रदेश सह मंत्री निशांत चतुर्वेदी ने कहा की
पलामू प्रमंडल मेधा और प्रतिभाओं की धरती रही है. यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के दम पर प्रमंडल का लगातार मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं और अब समय आ गया है, जहां खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर के देश के लोगो को गौरवान्वित महसूस कराए। क्योकि अब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, जो खेलोगे कूदोगे होगे ख़राब नही बल्कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, जो खेलोगे कूदोगे होगे गुलाब (अर्थात गुलाब बन कर सुगंधित करे) को चरितार्थ करने का समय आ गया। पूरे देश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा महिलाओं को मिशन साहसी के माध्यम से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग एवं खेल में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को निखारने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन पुरे देश भर मे संचालित किया जा रहे हैं।कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम पूरे प्रमंडल में कराटे से जुड़े लोगों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा, और आगे अन्य लोगों को निखारने के लिए विद्यार्थी परिषद अहम रोल अदा करें ऐसी अपेक्षा है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में रिद्धि कुमारी,सुप्रिया कुमारी,नंदनी कुमारी, स्वाति कुमारी, रितिक राज तिवारी, ऋषु राज डांगी, राजन कुमार, सुशील कुमार ,पीयूष कुमार ,समीर कुमार, अमन राज, उज्जवल कुमार ,अंशिका, प्रिया, मिताली राज, शालिनी कुमारी, सौभाग्य,राहुल कुमार, रोशन कुमार,प्रशांत कुमार, यीशु राज,अफजल आलम,सात्विक पांडे,अश्विनी कुमार,काजल कुमारी, झुलन कुमारी,सूर्यवंशी सिंह, सैयद, श्रीकांत को पुरस्कृत किए गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन चंद्रकांत जी ने किया। उक्त कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी,सुरेश उदय पुरी जी, प्रदीप नारायण जी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव मिश्र,राकेश जी , रीता जी, दीपक कुमार, सात्विक जी, विकाश जी, साक्षी जी, प्रवीण जी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
