परमाणु बम होने के बाद भी पाकिस्तान का यह हथियार बढ़ा रहा भारत की टेंशन

भारत और पाकिस्तान में कश्मीर को लेकर तनातनी रहती है. कई बार यह मसला परमाणु बम से हमला करने तक पहुंच जाता है. ताजा आंकड़ों की मानें तो भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा परमाणु बम हैं, लेकिन इसके बाद भी भारत की एक टेंशन कम नहीं हो रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान के पास टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन हैं, इस वजह से भारत टेंशन में है.
भारत के पास अभी 172 परमाणु बम हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 170 हैं. दरअसल, ओआरएफ में रक्षा मामलों के विशेषज्ञ एमे वेलांगी और कार्तिक बोम्माकांती ने एक लेख लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन भारत के परंपरागत सैन्य विकल्पों को सीमित कर देते हैं. भारत अब तक इन्हीं हथियारों की ताकत से पाकिस्तान से जीतता आया है. 1947, 1965, 1971 और 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पाकिस्तान ने अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया.